न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

दुनिया के श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली के एम्स मेडिकल कॉलेज को 23वां स्थान मिला है। उसने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे शीर्ष 100 मेडिकल कॉलेजों में भारत के छह मेडिकल कॉलेज शामिल किए गए हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल को एम्स से 0.36 स्कोर कम मिला जिसके चलते उसे 24वां स्थान मिला। इस सूची में अमेरिका का जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन दुनिया का श्रेष्ठतम मेडिकल कॉलेज माना गया। हॉर्वड मेडिकल स्कूल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा जबकि पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन तीसरे पर।

इसके अलावा न्यूयार्क यूनिवर्सिटी का ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन चौथे, स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन पांचवें, कोलंबिया यूनिवर्सिटी वैगेलॉस कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन छठे और मायो क्लिनिक एलिक्स स्कूल ऑफ मेडिसिन सातवें, डेबिड गैफेन स्कूल ऑफ मेडिसिन आठवें, यूसीएसएफ स्कूल ऑफ मेडिसन नौवें और सेंट लुईस में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसन दसवें पायदान पर आए।

यह रैंकिंग अमेरिका की सीईओवर्ल्ड मैग्जीन ने जारी की है। रैंकिंग के लिए 90 हजार लोगों से राय ली गई। इनमें 40 हजार छात्र, 48 हजार उद्यमी, दो हजार विशेषज्ञ और शिक्षाविद शामिल थे।

भारत के छह कॉलेज इस सूची में शामिल किए गए हैं। इनमें एम्स के अलावा पुणे का आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज 34वें, वेल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज 49वें, पुड्डुचेरी का जेआईपीएमईआर 59वें, चेन्नई का मद्रास मेडिकल कॉलेज 64वें, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बीएचयू 72वें पायदान पर आया है।