न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और वाम दलों के बीच राज्य की 193 सीटों के बंटवारे का फैसला हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा किया। उनका कहना था कि इनमें से 92 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी सीटें वाम दलों के लिए रहेंगी।
राज्य विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं। इस लिहाज से बाकी बची 101 सीटों का बंटवारा अभी होना है। अभी तक सीटों का बंटवारे पर दोनों पक्षों में दो दौर की बातचीत हो चुकी है। ताजा बातचीत में फैसला हुआ कि जो पार्टी 2016 के चुनाव में अपनी जीती सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तब भी वाम दलों और कांग्रेस का गठबंधन था जिसने कुल 77 सीटें जीती थीं। इनमें से 44 कांग्रेस के हिस्से आई थीं। वामदलों में से सीपीएम ने 23 सीटें हासिल की थीं जबकि फॉरवर्ड ब्लॉक ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ कर दो सीटें, सीपीआई 11 सीटों पर लड़ कर एक सीट और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी 19 सीटों पर लड़ कर तीन सीटें जीती थी।
Comments are closed for this post.