न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

अडानी समूह ने 2.15 अरब डॉलर के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग यानी स्टॉक के बदले ली गई रकम का समय से पहले भुगतान कर दिया है। यह भुगतान इस महीने के अंत तक किया जाना था जिसे समूह ने महीने की शुरूआत में ही कर दिया है। इसी तरह उसने अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए जो 500 मिलियन डॉलर की मदद ली थी, उसे भी चुका दिया गया है।

माना जा रहा है कि भुगतानों का ये सिलसिला निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने के लिए है। ध्यान रहे, अडानी समूह ने पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी 10.5 अरब डॉलर में खरीद ली थी। अंबुजा सीमेंट में होल्सिम की 63.19 फीसदी और एसीसी में 54.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
लगभग दो महीने पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस रिपोर्ट में अडानी समूह पर अपनी कंपनियों के शेयरों में हेराफेरी और अकाउंटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। इससे शेयरों में जो गिरावट आई उसे देखते हुए समूह ने निवेशकों का भरोसा फिर से हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए समूह लगातार अपना कर्ज कम करने में लगा है।
इसी दिशा में काम करते हुए उसने 7374 करोड़ रुपए का शेयर बैक्ड लोन समय से पहले चुका दिया है। समूह ने कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर 3.1 करोड़ शेयर या 4 फीसदी हिस्सेदारी रिलीज करेंगे, जबकि अडानी पोर्ट्स के प्रमोटर 15.5 करोड़ शेयर या 11.8 फीसदी हिस्सेदारी छोड़ेंगे। इसी प्रकार अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमीशन के प्रमोटर 1.2 फीसदी और 4.5 फीसदी हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। पिछले महीने भी समूह ने 1.11 अरब डॉलर के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया था।