न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

आईएमडी यानी इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के सालाना वैश्विक स्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत इस बार छह पायदान ऊपर आ गया है। पहले भारत 43वें स्थान पर था और अब 37वें पर है। आईएम़डी का मानना है कि  एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज सुधार भारत ने दिखाए हैं।

मुख्य रूप से आर्थिक मोर्चे पर भारत ने सुधारों से प्रतिस्पर्धा के स्तर अपनी स्थिति सुधारी है। इस सूचकांक में एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में सिंगापुर तीसरे, हांगकांग पांचवें, ताइवान सातवें, चीन 17वें और ऑस्ट्रेलिया 19वें पायदान पर हैं। वैसे 63 देशों की इस सूची में डेनमार्क पहले नंबर पर है जो कि एक साल पहले तीसरे स्थान पर था। इसी तरह स्विट्जरलैंड पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया है और सिंगापुर पांचवें से तीसरे नंबर पर आ गया है। इस सूचकांक के शीर्ष दस देशों में स्वीडन चौथे, नीदरलैंड छठे, फिनलैंड आठवें, नॉर्वे नौवें और अमेरिका दसवें स्थान पर है।

आईएमडी के अर्थशास्त्री क्रिस्टोस कैबोलिस ने भारत के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में टैक्स संबंधी बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने कारोबारी समुदाय का विश्वास फिर से हासिल किया लगता है। इसके अलावा ड्रोन, अंतरिक्ष और भू-स्थानिक मानचित्रण जैसे कई क्षेत्रों में भारत के सुधारात्मक प्रदर्शन को बेहतर माना गया है।