ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनक एक नई समस्या में घिर गए हैं। उन पर आरोप है कि अपनी संपत्ति क घोषणा में उन्होंने पारदर्शिता नहीं बरती। यह आरोप खास कर उनकी पत्नी अक्षता की संपत्ति को लेकर है। अक्षता भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

असल में अक्षता की इन्फोसिस में 0.91 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका मूल्य 43 करोड़ पौंड है। पारिवारिक कंपनियों में हिस्सेदारी के चलते अक्षता ब्रिटेन की अमीर महिलाओं में शुमार हैं। एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक वे महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर हैं। महारानी की कुल संपत्ति 35 करोड़ पौंड बताई जाती है।

कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अक्षता कई अन्य कंपनियों में भी डायरेक्टर हैं, लेकिन ऋषि सुनक ने सरकारी रजिस्टर में इसका जिक्र नहीं किया है। ऋषि सुनक के पास 20 करोड़ पौंड की संपत्ति बताई गई है और वे ब्रिटेन के सबसे अमीर सांसद हैं। ब्रिटेन में हर मंत्री के लिए वे तमाम आर्थिक हित घोषित करना जरूरी है, जिनसे अपने कर्तव्य निभाने के दौरान हितों का टकराव संभव हो।

सुनक ने अपन घोषणा में पिछले महीने सिर्फ यह बताया कि अक्षता छोटी कंपनी कैटामारान वेंचर्स यूके लिमिटेड की मालिक हैं। लेकिन अब पता लगा है कि अक्षता और उनके परिवार के अन्य कई वित्तीय हित ब्रिटेन में मौजूद हैं। लंदन के अखबारों ने इस बारे में पूरी सूची प्रकाशित की है। इससे पता चलता है कि अक्षता मूर्ति की संपत्ति काफी ज्यादा है।

अक्षता और ऋषि की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी जिसके बाद दोनों ने 2009 में शादी कर ली। कोरोना काल में ब्रिटेन में राहत पैकेज देने के कारण ऋषि सुनक खासे चर्चित रहे हैं। वे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटेन के सबसे ज्यादा चर्चित मंत्री माने जाते हैं।