चुनाव आयोग पोस्टल बैलट की सुविधा विदेशों में रहने वाले योग्य मतदाताओं को भी मुहैया कराने जा रहा है। विधि मंत्रालय के विधायी सचिव को लिखे एक पत्र में आयोग ने कहा है कि सर्विस वोटर के मामलों में ईडीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम की सफलता के बाद यह सुविधा विदेशी मतदाताओं को भी दी जा सकती है।

पत्र में कहा गया है कि अगले साल असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में यह सुविधा देने के लिए तकनीकी व प्रशासनिक रूप से आयोग तैयार है। अगले साल अप्रैल से जून के बीच इन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। आयोग के मुताबिक विदेश में रहने वाले भारतीय मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा देने की मांग की गई है जो कि चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में मौजूद नहीं रहते। मतदान के लिए भारत आना उन्हें काफी महंगा पड़ता है। कई लोग तो अपने काम की वजह से चाह कर भी नहीं आ सकते।