न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

कैट यानी कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी एक वेंडर मोबाइल ऐप ‘भारत ई-मार्केट’ लॉन्च कर दिया है। इससे देश के करीब आठ करोड़ व्यापारियों को मंच मिलेगा और वे अपने ग्राहकों को डिजिटल तरीके से सामान बेच पाएंगे।

ऐप के जरिए रिटेल व्यापारी भारतीय घरों तक पहुंचने में सक्षम होंगे। दावा किया गया है कि वे सस्ती दरों पर सामान और सर्विस देंगे। ‘भारत ई-मार्केट’ पोर्टल और ऐप पूरी तरह से देश के कायदे-कानून के तहत होगा। ई-दुकान पोर्टल पर कारोबारी के लिए किसी भी प्रकार के चार्ज नहीं लागू होंगे, जबकि अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल हर सौदे पर कमीशन वसूलते हैं।