न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
विनीत दीक्षित

कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने दिल्ली में 17.4 फीसदी बेरोजगार बढ़ा दिए। कोरोना से पहले यानी जनवरी-फरवरी 2020 में यहां 11.1 फीसदी लोग बेरोजगार थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां बेरोजारी बढ़ कर 25.8 फीसदी पर पहुंच गई।

दिल्ली सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से बेरोजगारी पर कराए गए एक सर्वे से ये आंकड़े सामने आए हैं। इस सर्वे में दिल्ली के सभी ग्यारह जिलों में 9900 घरों में मौजूद 44226 लोगों में उन 32052 रोजगार योग्य लोगों पर किया गया। इसमें 54 फीसदी पुरूष और 45 फीसदी से अधिक महिलाएं शामिल थीं।

सर्वे से पता लगा कि बेरोजगार होने वालों में निरक्षर से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक शामिल हैं। इनमें 12.2 फीसदी लोग अशिक्षित थे, 20.2 फीसदी लोग स्नातक थे और 13.8 फीसदी पोस्टग्रेजुएट थे। सबसे बुरी बात यह कि बेरोजगार हुए इन लोगों में से 89 फीसदी लोग अभी भी रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।

  सर्वे में यह भी पता लगा कि जिन लोगों की नौकरी बची रह पायी उनमें भी बहुतों की आय घट गई। इसमें पांच हजार रुपए से लेकर पचास हजार रूपये महीना कमाने वाले तक शामिल थे। आंकड़ों के मुताबिक पांच हजार से कम कमाने वालों की कमाई में 9.1 फीसदी की कमी आई, 50 हजार से अधिक कमाने वालों में 15.6 फीसदी की कमी आई जबकि 10 से 15 हजार रुपए कमाने वालों की कमाई में 6.2 फीसदी की कटौती हुई।