न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। यानी अब बैंक आम जनता के लिए केवल चार घंटे ही खुलेंगे।

एसोसिएशन ने इस बारे में सभी राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटियों को इस बाबत दिशानिर्देश भेज दिए हैं। स्थितियां सामान्य होने तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक बैंकिंग कार्यकाल के दौरान चार सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसमें नकद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन शामिल हैं।