न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

पंजाब के अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी ने वहां भी दिल्ल मॉडल लागू करने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मंगलवार चंडीगढ़ पहुंच कर कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है तो वह राज्य के लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी। दिल्ली में केजरावील सरकार 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देती है।

केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से तमाम पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ करने का वादा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को चौबी स घंटे बिजली मिलेगी, हालांकि उन्होंने कहा कि इस वादे को पूरा करने में चार साल लगेंगे।  इस मौके पर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियों और सरकारों में गठजोड़ है। लेकिन, उन्होंने कहा कि यह कैप्टन अमरिंदर सिंह का वादा नहीं है, केजरीवाल की गारंटी है।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में गरीब लोगों के बिजली के बिल 70 हजार रुपए तक आ रहे हैं। भुगतान नहीं करने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोगों के कनेक्शन जोड़े जाएंगे। उनका कहना था कि 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने से राज्य के 80 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे।