न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले बाजारों के प्रति प्रशासन कोई रियायत नहीं दिखाना चाहता। पिछले हफ्ते लक्ष्मीनगर और कुछ अऩ्य़ बाजारों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया था। इस हफ्ते लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को बंद करने को कहा गया है। अगले आदेश तक यह बाजार बंद रहेगा।
इस के साथ ही सदर बाजार के रूई मंडी बाजार को भी दो दिनों के लिए बंद किया गया। लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद बाजारों में दिख रही भारी भीड़ के चलते यह फैसला लिया गया है। दिल्ली के सभी जिलों के प्रशासन से कहा गया है कि बाजारों में डीडीएमए यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन होता दिखे तो उन्हें बंद कर दिया जाए।
सभी जिलों के अधिकारियों क तरफ से इस मामले में कुछ एन्फोर्समेंट टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों के सुझाव पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बाजारों की एसोसिएशनों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बाजार में कोरोना नियमों का पालन हो। दिल्ली नगर निगमों और दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है कि बाजारों के भीतर कोई भी सड़क किनारे या अनधिकृत दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाए।
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट और सदर बाजार की रुई मंडी में दुकानदारों और खरीदारों को कोरोना नियमों की अनदेखी करते पाया गया। बड़ी संख्या में लोग इन बाजारों में पहुंच गए थे और मार्केट एसोसिएशन भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू नहीं करवा पा रही थी। इससे पहले जमनापार के लक्ष्मीनगर, मंगल बाजार, गांधीनगर और पश्चिम दिल्ली के नांगलोई बाजारों को बी बिंद किया गया। साथ ही कमला नगर, सरोजिनी नगर और सदर बाजार के तीन प्रमुख बाजारों को नियमों के उल्लंघन को देखते हुए नोटिस जारी किया गया।
Comments are closed for this post.