न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि 2025 नहीं बल्कि दिसंबर 2023 तक ही यमुना पूरी तरह साफ हो जाएगी। दिल्ली सरकार के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तब तक यमुना ही नहीं दिल्ली के सभी नालों को भी पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। ये नाले और यमुना इतनी साफ होगी कि उनके पानी में मछलियां तैरती नजर आएंगी।
इसी मंगलवार एसोचैम के एक वर्चुअल कार्यक्रम में सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले छह महीनों में दिल्ली के अपशिष्ट जल को टैप किया जाएगा और अगले 15 महीनों में सभी क्षेत्रों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह काम दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद हम सभी लोगों को दिल्ली में यमुना के किसी भी हिस्से में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे। ध्यान रहे, इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2025 तक नदी को साफ करने की संभावना जताई थी।
बहरहाल, इस कार्यक्रम में सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का प्रयास है कि अगले दस सालों में दिल्ली का भूजल स्तर वहीं पहुंच जहां पचास साल पहले था। पल्ला पायलट परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि इसका मकसद बाढ़ के मैदानों पर उथले जलाशयों में अतिरिक्त पानी को संरक्षित रखना है। इसके तहत करीब 25 एकड़ जमीन पर यह प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि यह सफल रहा और अब हम इसे दोहरा रहे हैं।
Comments are closed for this post.