न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

अमिताभ पाराशर

कुछ समय पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजे जाने और उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की चर्चा चली जिसका जदयू ने खंडन कर दिया। और अब जबकि भाजपा राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश के इस पद पर रहने पर सवाल उठा रही है तब जदयू ने कहा है कि जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तभी तक बिहार में एनडीए रहेगा।

राज्य में जदयू और भाजपा के नेताओं के बयानों में पिछले कुछ दिनों से तल्खी बढ़ गई है। बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल कहते हैं कि नीतीश अभी मुख्यमंत्री हैं। लेकिन वे 2025 के बाद मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता। जायसवाल के इस बयान पर जदयू नेता व मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का कहना है कि कि नीतीश कुमार को लेकर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, तभी तक बिहार में एनडीए गठबंधन बरकरार है। साफ है कि जदयू भाजपा के किसी नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान अपन राय रखी थी। उसी में उन्होंने कहा था कि नीतीश 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता। जवाब में बिजेंद्र यादव कहते हैं कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा था। जीत भी नीतीश कुमार के नाम पर ही मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि इस जनादेश से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। और अगर कोई पार्टी इस जनादेश का सम्मान नहीं करेगी तो हम अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।