न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

डब्लूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बेल्जियम की चॉकलेटों के प्रति चेताया है। उनके मुताबिक बेल्जियम में बनने वाली एक विशेष प्रकार का चॉकलेट बेहद खतरनाक है और यह कई प्रकार के रोग पैदा कर सकती है। इसका कारण सैलमोनेला नामक पदार्थ बताया गया है।

डब्लूएचओ ने कहा है कि कई देशों में इससे लोगों को नुक्सान हुआ है और उसने लोगों से इस सिलसिले में सावधानी बरतने को कहा है। उसके मुताबिक बेल्जियम में बनने वाली एक चॉकलेट में सैलमोनेला नामक पदार्थ काफी खतरनाक है। इसके डेढ़ सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जोकि मुख्य रूप से 11 योरोपीय देशों में मिले। उसने कहा है कि सैलमोनेला टाइफिम्यूरियम एक गैस्ट्रोएंटेराइटिस पैदा करने वाला बैक्टीरिया है।

पिछले मार्च में ब्रिटेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को एक बैक्टीरियल इंफेक्शन के तेजी से फैलने के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद वहां जांच शुरू हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाया कि ये इसी सैलमोनेला बैक्टीरिया से होने वाले फूड पॉइजनिंग के मामले हैं।

बताया जाता है कि बेल्जियम में बनी इस चॉकलेट की सप्लाई 113 देशों में हुई है। लेकिन जैसे ही संक्रमण के मामले सामने आए, इसे बिक्री से हटा लिया गया। वैसे इस चॉकलेट से हुए संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर दस साल से कम उम्र के बच्चे थे। यहां तक कि कुल ऐसे मामलों में बच्चों की संख्या करीब नब्बे प्रतिशत थी। डब्लूएचओ के मुताबिक इनमें से कई लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा। मगर राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से फिलहाल किसी की मौत होने की कोई खबर किसी देश से नहीं मिली है।