सीएमआईई यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी का कहना है कि अब देश में बेरोजगारी दर घटने लगी है, लेकिन दस राज्य ऐसे हैं जहां रोजगार की स्थिति खासी त्रासद है। इन राज्यों में सितंबर में भी बेरोजगारी की दर बेहद ऊंची थी। इनमें उत्तराखंड शीर्ष पर है जहां बेरोजगारी दर 22.3 फीसदी रही और दूसर नंबर पर हरियाणा था जहां यह दर 19.7 प्रतिशत थी।

   इन दोनों राज्यों के बाद त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर, गोवा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पुडुचेरी हैं। दिल्ली में बेरोजगारी दर 12.5 फीसदी पाई गई। सीएमआईई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि शहरी इलाकों में ज्यादा बेरोजगारी है। शहरों में इसकी दर 8.45 प्रतिशत है तो ग्रामीण क्षेत्रों 5.86 फीसदी है।

  राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6.67 प्रतिशत थी। लेकिन तुल तेरह राज्यों में यह दर इससे ज्यादा थी। पश्चिम बंगाल, पंजाब और झारखंड भी इन्हीं में हैं। केवल असम, कर्नाटक, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी 3 फीसदी से भी कम मिली। तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में यह 3 से 5 प्रतिशत के बीच थी।