कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देख दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि मास्क न पहनने पर 2000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। अब तक यह जुर्माना 500 रुपये था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर में छठ मनाने की अपील की है जबकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना की स्थितियों को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।
हाईकोर्ट ने कहा कि शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने का फैसला लेने में अठारह दिन इंतजार क्यों किया गया? उसने कहा कि इतने दिनों में कोरोना से न जाने कितने लोगों की जान चली गई। जब हमने सवाल किए, तब आप हरकत में आए। अदालत का कहना था कि जुर्माने की राशि मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों पर लगाम लगाने के लिए कारगर नहीं है। उसके मुताबिक कोरोना नियमों के पहले उल्लंघन पर 500 और अगले उल्लंघनों पर एक हजार रुपए जुर्माना लेने में कोई दिक्कत नही है। हालांकि दिल्ली सरकार ने मास्क न लगाने पर दो हजार रुपए के जुर्माने का ऐलान किया है।
Comments are closed for this post.