न्यूज़गेट प्रेस नेटवर्क
विनीत दीक्षित
राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरूआत रिकार्ड तोड़ सर्दी के साथ हुई है। साल के पहले ही दिन यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया।
आईएआरआई यानी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से कुछ ही देर पहले जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि उसके मौसम केंद्र पर 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएआरआई के परिसर को दिल्ली में लोग आम तौर पर पूसा इंस्टीट्यूट कहते हैं।
सामान्यतया सभी मौसम केंद्र जो तापमान दर्ज करते हैं उनमें न्यूनतम तापमान आधी रात के बाद 2.30 बजे से लेकर सुबह 5.30 बजे के बीच कहीं आता है। आईएआरआई की वेबसाइट पर उसके यहां दर्ज तापमान के आंकड़े कोई भी देख सकता है।
Comments are closed for this post.