न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
हरियाणा में पंचायतों और जिला परिषदों के चुनाव उनके मौजूदा कार्यकाल 24 फरवरी से पहले हो जाएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार 200 नई पंचायतें बनी हैं और जिला परिषद, ब्लॉक समिति व ग्राम पंचायतों के चुनावों की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में पंचायत चुनाव भी बेहद अहम साबित होने वाले हैं। इसकी वजह यह है कि कुछ ही हफ्ते पहले राज्य के सात नगर निकायों के चुनाव में भाजपा केवल पांच ही जीत सकी थी। खास बात यह है कि इनमें कुरुक्षेत्र और अंबाला के निकाय भी शामिल थे भाजपा अपना गढ़ मानती है।
बहरहाल, दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि जजपा में कृषि कानूनों को लेकर किसी तरह के मतभेद नहीं हैं। वे बोले कि समूची पार्टी किसानों के हित में काम कर रही है और पार्टी के तमाम नेता किसानों के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चंडीगढ़ लौट कर दुष्यंत ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसानों का आंदोलन जल्दी से जल्दी समाप्त हो। दुष्यंत का कहना था कि उन्होंने हरियाणा में खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री से सहयोग मांगा। इसमें सबसे पहले हरियाणा में टेक्सटाइल पार्क बनाने की भी बात हुई जिससे राज्य के कॉटन उद्योग को मदद मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री के मुताबिक ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को लेकर भी उऩकी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मंत्री नितिन गडकरी से बात कर इस काम को तेज करवाएंगे। इसके अलावा उनकी पानीपत में बल्क ड्रग पार्क बनाने पर भी चर्चा हुई। देश में ऐसे तीन पार्क बनने हैं जिनमें से एक हरियाणा के हिस्से आ सकता है।
Comments are closed for this post.