न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
लॉकडाउन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट भी बिकने बंद हो गए थे। अब यह सुविधा सरकरा ने फिर शुरू कर दी है, लेकिन इसकी कीमत पहले के मुकाबले तीन गुनी हो गई है।
पहले प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये थी, अब यह 30 रुपये कर दी गई है। इससे पहले जब स्पेशल ट्रेनों का चलना शुरू हुआ, तब भी यात्रियों के साथ किसी और का प्लेटफार्म पर आना मना था। अब अन्य लोग भी वहां जा सकेंगे, लेकिन शायद सरकार चाहती है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग प्लेटफार्म पर जाएं, इसीलिए इसकी कीमत बढ़ाई गई है।
Comments are closed for this post.