न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
भारत बायोटेक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लाने वाला है। यह वैक्सीन दो साल से अठारह साल तक के आयु वर्ग के लिए होगी। बताया जाता है कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स कमेटी ने इस मंगलवार इस वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी दे दी।
ये परीक्षण एम्स दिल्ली, एम्स पटना और नागपुर के मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 525 विषयों पर किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक्सपर्ट्स कमेटी ने कंपनी से कहा है कि तीसरे चरण के परीक्षण से पहले डेटा एंड सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड को दूसरे चरण का सुरक्षा डेटा मुहैया कराना होगा। इससे पहले 24 फरवरी को इस बारे में भारत बायोटेक को रिवाइज्ड क्लिनिकल ट्रायल प्रोटोकॉल पेश करने के कहा गया था।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक इस स्वदेशी वैक्सीन के बच्चों पर इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है।
Comments are closed for this post.