न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
यूक्रेन में रूसी हमले के कारण मेडिकल की पढ़ाई छोड़ कर लौटने वाले छात्रों में से जिनकी डिग्री पूरी हो चुकी है उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। ऐसे छात्रॆं के लिए इंटर्नशिप की 7.5 फीसदी सीटें निर्धारित की गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने यह घोषणा की।
कमीशन के मुताबिक यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को अपनी इंटर्नशिप पूरी करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए अब तक उन्हें केवल दिल्ली में इंटर्नशिप फीस नहीं देनी पड़ती थी। अब किसी भी राज्य में यह फीस नहीं लगेगी। आवेदन करने वाले छात्रों को इसके लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा।
Comments are closed for this post.