न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क 

इन दिनों दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग सबसे आगे है। बीते साल सैमसंग ने पूरी दुनिया में 25.57 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। वैसे कंपनी की ग्रोथ में गिरावट आई है, लेकिन बाजार में उसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। दूसरे नंबर पर एपल थी, लेकिन 65 फीसदी की सबसे तेज ग्रोथ रियलमी की रही।

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर की अवधि को दुनिया भर में फेस्टिव सीजन माना जाता है। पिछले साल की इस तिमाही में सैमसंग ने 6.25 करोड़ फोन बेचे जबकि पूरी दुनिया में कुल 133.25 करोड़ स्मार्टफोन बिके। यह बात अलग है कि  स्मार्टफोन की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

इस तिमाही में 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एपल शीर्ष पर रही जिसकी ब्रिकी में 13 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई। इसी दोरान सैमसंग ने 8.19 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। शाओमी ने इस तिमाही में कुल 4.3 करोड़ फोन बेचे।

जहां तक भारत की बैत है तो यहां पिछले नवंबर में 15 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बिके। इस हिसाब से देश में स्मार्ट फोन की बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लॉकडाउन की सख्ती कम होने के साथ ही स्मार्टफोनों की बिक्री बढ़ी। साल खत्म होते-होते चीनी सामान के प्रति नाराजगी कम हो गई और स्मार्टफोन के 75 फीसदी हिस्से पर चीनी कंपनियों का कब्जा रहा।