न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ती जा रही है। वित्तीय साल 2021-22 में इन वाहों की खुदरा बिक्री पिछले साल के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा रही। इनमें दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सबसे ऊपर थी।
फाडा यानी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इस वित्तीय साल में कुल 429217 इलेक्ट्रिक वाहन बिके जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 134821 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। फाडा के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 17802 इकाई की थी जो कि वित्त वर्ष 2011 की 4984 यूनिट से तीन गुना ज्यादा थी।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही जिसने 15198 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। ऐसे वाहनों के बाजार में इस कंपनी की हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत रही। इसके बाद एमजी मोटर इंडिया थी जिसने पिछले वित्त वर्ष में 2045 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे। एमजी मोटर इंडिया ने 1115 इलेक्ट्रिक लाहन बेचे जबकि महिंद्रा 156 और ह्यूंदै मोटर 128 इलेक्ट्रिक वाहन ही बेच पाई।
ध्यान रहे, पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 231338 यूनिट रही, जो पिछली वित्त वर्ष यानी 2020-21 में बेचे गए ऐसे 41046 वाहनों से पांच गुना ज्यादा है। दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने में सबसे आगे हीरो रही जिसने ऐसे 65303 वाहन बेचे। इन वाहनों के घरेलू बाजार में उसकी हिस्सेदारी 28.23 प्रतिशत रही। इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक थी जिसने ऐसे 46447 वाहन बेचे। एम्पीयर व्हीकल्स 24648 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेच कर तीसरे नंबर पर रही। ओला इलेक्ट्रिक के ऐसे 14371 वाहन बिके जिससे वह छठे स्थान पर रही, जबकि टीवीएस मोटर ने 9458 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे और सातवां स्थान हासिल किया।
इसी तरह इस वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री कुल बिक्री 177874 वाहनों की रही, जो पिछले साल में बेचे गए 88391 वाहनों से दो गुना ज्यादा थे। इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी बढ़ कर 2203 पर आ गई, जो पिछले साल सिर्फ 400 इकाई की थी।
Comments are closed for this post.