न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

कोरोना की दूसरी लहर के बाद लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों में ढील मिलते रही कारों की बिक्री बढ़ गई है। इनमें सब आगे रही है मारुति सुजुकी। इस कंपनी ने इस साल जुलाई में पिछले साल की जुलाई से 50.33 प्रतिशत ज्यादा वाहन बेचे हैं। पिछले साल उसने इसी महीने में 108064 वाहन बेचे थे।

मारुति ने जुलाई में कुल 162462 गाड़ियां बेची हैं। इनमें से 136500 गाड़ियां भारत में बेची गईं जबकि 21224 वाहन निर्यात किए घए। मारुति की 4738 गाड़ियां ओरिजन इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर की थीं।

इसी तरह टाटा मोटर्स की बिक्री भी पिछले महीने के मुकाबले 19 फीसदी बढ़ी है जबकि होंडा ने कारों की घरेलू बिक्री का बारह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टाटा मोटर्स ने जुलाई में 51981 वाहन बेचे। इनमें पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जून के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई। कंपनी की ओवरऑल घरेलू बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। दूसरी तरफ व्यावसायिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 23848 रही जो कि जून में 22100 थी।

घरेलू बाजार में निसान की पिछले साल जुलाई में केवल 784 गाड़ियां बिकी थीं जो इस जुलाई में बढ़ कर 4259 हो गईं। कंपनी ने इस महीने 3897 गाड़ियां निर्यात भी कीं, जबकि जुलाई 2020 में महज 2375 गाड़ियां निर्यात की गई थीं। होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने तो जुलाई में बिक्री का बारह साल का रिकॉर्ड बनाया। घरेलू बाजार में उसने 6055 गाड़ियां बेचीं। पिछले साल जुलाई में यह कंपनी 5383 गाड़ियां ही बेच सकी थी।