न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बीमा रेगुलेटर इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि अगर उन्होंने अपने ग्राहकों को नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया का वादा किया है तो कोरोना का इलाज भी कैशलेस तरीके से करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि स्वास्थ्य बीमा के मामले में कोरोना को भी अन्य बीमारियों की तरह समझा जाएगा।
इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस कराया हुआ है। सरकार ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले ही हफ्ते इरडा के चेयरमैन एस सी खुंटिया से बीमा कंपनियों द्वारा कैशलेस सुविधा नहीं देने की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा था।
Comments are closed for this post.