न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
दिल्ली सरकार शहर में 15 अगस्त तक बीस स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुरु कर देगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में दिल्ली स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस और दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सोसायटी की दूसरी आम सभा में इस योजना को मंजूरी दी गई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी शुरु हो रहे बीस स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए होंगे। इनमें स्टेम के आठ, हयूमैनिटीज व हाई एन्ड स्किल्स के पांच पांच व विज़ुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स के दो स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम), हयूमैनिटीज़, विज़ुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स और हाई एन्ड स्किल्स के क्षेत्र में एक एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिये दाखिला दिया जाएगा। ये स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध होंगे।
मनीष सिसोदिया के मुताबिक अगले दो सालों में दिल्ली भर में लगभग 100 ऐसे स्कूल शुरू किए जाएंगे। हर एजुकेशनल जोन में चारों प्रकार के स्पेशलाइज्ड स्कूल होंगे ताकि दिल्ली के सभी हिस्सों के बच्चों की इन तक पहुंच हो। सिसोदिया का कहना था कि इन स्कूलों में छात्रों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाएगा ताकि वहां से निकलने वाले विद्यार्थी देश और विदेश के श्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों में दाखिला ले सकें।
Comments are closed for this post.