न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लेकर आनी होगी। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल। यह नियम 26 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।
बताया गया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 26 फरवरी से 15 मार्च तक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। यह फैसला इस वजह से लिया गया कि पिछले दिनों देश में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में से ज्यादातर केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं।
वैसे भी कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर से खास तैयारियां की गई हैं। विदेश यात्रा पर जाने वाले व विदेश से आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर जांच आवश्यक कर दी गई। इस सोमवार रात से इंगलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, ब्राजील आदि देशों से आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए यह जांच जरूरी कर दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री पर भी व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस बारे में एयर सुविधा पोर्टल भी लांच किया गया है।
दिल्ली में बसों और मेट्रो को अभी कम से कम दो और हफ्तों तक सीमित क्षमता के साथ ही चलाया जाएगा। डीडीएमए यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यात्रियों की संख्या अभी नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह फैसला किया गया। फिलहाल मेट्रो और डीटीसी आदि की बसें सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी और दो हफ्ते तक स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
असल में डीटीसी ने पिछले हफ्ते डीडीएमए को प्रस्ताव भेजा था कि उसकी बसों में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दी जाए। इसी तरह दिल्ली मेट्रो तो अपने घाटे का हवाला देते हुए सभी सीटों पर यात्रियों को बिठाने की मंजूरी चाहती है, लेकिन फिलहाल इसे स्वीकार नहीं किया गया है। इस सोमवार उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।
उपराज्यपाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता में कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों की झिझक को दूर करने के लिए आक्रामक तरीके से अभियान चलाने की जरूरत है। बैजल ने संक्रमण से बचने के सभी तौर-तरीकों को लागू रखने की सलाह दी।
Comments are closed for this post.