सरकार ने ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस सुझाव को स्वीकार कर लिया है कि किसी लैंडलाइन फोन से कोई भी मोबाइल नंबर मिलाने से पहले जीरो लगाया जाए। आगामी पहली जनवरी से ऐसा करना जरूरी हो जाएगा।

इसका मतलब यह हुआ कि मोबाइल नंबर तो दस अंक का ही होगा, पर जीरो मिला कर यह ग्यारह अंकों का हो जाएगा। ट्राई ने इस साल 29 मई को यह सिफारिश की थी। इससे टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनियों को मोबाइल फोन के अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी। फिलहाल यह सुविधा अपने क्षेत्र से बाहर कॉल करने के लिए ही है। इसे लागू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को एक जनवरी तक का समय दिया गया है।

बताया जाता है कि इस बदलाव से टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर मिल सकेंगे। यह भविष्य की जरूरतों को देखते हुए किया जा रहा है। अभी देश में 100 करोड़ से ऊपर मोबाइल फोन हैं। कई लोगों के पास दो-दो या तीन-तीन नंबर हैं। भविष्य में इनकी मांग और बढ़ सकती है।