न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान है। मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट वेदर सर्विसेज का कहना है कि भारत में इस साल जून से सितंबर के दौरान औसतन 907 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। आम तौर पर भारत में इन चार महीनों में औसत बारिश 880.6 मिलीमीटर होती है।
इसका अर्थ यह हुआ कि मानसून में इस साल 103 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। वैसे 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर माना जाता है। 2019 में यह 110 फीसदी और 2020 में 109 फीसदी रही थी। स्काईमेट के
मुताबिक इस साल जून में 177 मिलीमीटर बारिश हो सकती है, जबकि जुलाई में 277, अगस्त में 258 और सितम्बर में 197 मिलीमीटर बारिश की उम्मीद है।
उसका कहना है कि पिछले साल जिन इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई थी, वहां पर इस बार अच्छी बारिश की संभावना है। जून में बिहार और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश की संभावना है। इसी तरह जुलाई के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्यों में अच्छी बारिश होगी, जबकि नॉर्थ ईस्ट और कर्नाटक में बारिश सामान्य से कम रहने की आशंका है। इस साल मुंबई में बारिश जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
Comments are closed for this post.