न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार सात लाख करोड़ रुपए की लागत से देश में कई ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रही है, जिनका निर्माण मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए हो रहा है। इसमें से एक लाख करोड़ रुपए में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है जो एक साल में पूरा हो जाएगा।

पिछले हफ्ते पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि इन हाईवे से परिवहन स्मार्ट बनेगा और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दो महीने में शुरू हो जाएगा। इससे दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा पैंतालीस मिनट में पूरी की जा सकेगी। इसी तरह दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून प्रोजेक्ट पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून तक दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

मंत्री ने दावा किया कि नए ग्रीन एक्सप्रेस-वे से ट्रैफिक जाम खत्म होंगे। साथ ही लॉजिस्टिक्स व ट्रांसपोर्टेशन लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि देश में कुल 22 ग्रीन हाईवे कॉरिडोर बनने हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नए स्वरूप से दोनों शहरों के बीच सफर सिर्फ बारह घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस 1300 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण एक साल में पूरा करने की कोशिश की जा रही है। पहले चरण में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आठ लेन होंगी। दूसरे चरण में इन्हें बढ़ा कर बारह लेन किया जाएगा। गडकरी के मुताबिक इस हाईवे पर एक अलग इलेक्ट्रिक लेन भी होगी।