न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
एक तरफ तो देश में 5जी लाने की तैयारी चल रही है, वहीं मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग और खराब हो गई है। ऊकला के 2020 ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 139 देशों में 129वें नंबर पर है और ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 176 देशों में 65वें नंबर पर आया है।
मोबाइल इंटरनेट स्पीड में दक्षिण कोरिया और यूएई को पीछे छोड़ कतर पहले नंबर पर पहुंच गया है जबकि ब्रॉडबैंड स्पीड में थाईलैंड ने हांगकांग और सिंगापुर को पछाड़ दिया है। पड़ोसी देशों में भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड सिर्फ बांग्लादेश से बेहतर है। मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान वैसे तो छह पायदान फिसल कर 114वें नंबर पर पहुंच गया है। फिर भी वह चीन को छोड़ अपने बाकी पड़ोसी देशों से बेहतर हालत में है।
Comments are closed for this post.