न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
जेट एयरवेज को नया खरीदार मिल गया है। लेनदारों की समिति ने दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज के लिए जालान कल्क्रॉक कंसोर्टियम की बोली को मंजूरी दे दी है। यह कंसोर्टियम 25 उड़ानों के साथ जेट एयरवेज को फिर शुरू करना चाहता है।
अगर इस रिजॉल्यूशन प्लान को एनसीएलटी यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंजूरी मिलती है तो वह नागर विमानन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। फिर वह डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उम्मीद की जा रही है कि जेट एयरवेज फिर शुरू हो सकती है। जालान कंसोर्टियम का कहना है कि एनसीएलटी के फैसले के बाद हम चार-छह महीने में उड़ानें शुरू कर पाएंगे।
जेट एयरवेज़ भारी घाटे और कर्ज के चलते करीब दो साल से बंद पड़ी है। कंपनी के प्रमोटर नरेश गोयल को 500 करोड़ रुपए की जरूरत थी, जो वे नहीं जुटा सके। जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह ने नरेश गोयल को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया। कंपनी बंद होने से करीब 17 हजार कर्मचारी बेकाम हो गए थे। जेट के पास कुल 120 उड़ानें थीं। इसका घाटा मार्च 2019 तक 5535 करोड़ रुपए हो चुका था।
Comments are closed for this post.