न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के काबुल अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोट में घायल हुये अमेरिकी सैनिकों से शुक्रवार को मुलाकात की।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा, “आज, राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला वाल्टर रीड ने राष्ट्रीय सैन्य चिकित्सा केंद्र में घायल सैनिकों से मुलाकात की।”
इससे पहले अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह काबुल विस्फोट में घायल हुये पंद्रह सैनिकों का चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुये विस्फोट में अमेरिका के 13 सैनिकों की भी मौत हुई थी।
Comments are closed for this post.