न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिन डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे हेल्थकेयर वर्करों की कोरोना से लड़ाई में जान गई है, उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि महामारी के समय हेल्थकेयर वर्करों ने जिस तरह देश की सेवा की है, उसे भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए इस पूरी कम्युनिटी को सम्मानित किया जाना चाहिए।

इस रविवार लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों को सम्मानित करने का इससे अच्छा कोई और तरीका नहीं हो सकता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक देश भर में कोरोना से अब तक 1492 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई दूसरे हेल्थकेयर वर्करों की जान भी कोरोना संक्रमण की वजह से गई है। दिल्ली सरकार कोरोना से मरने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्करों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से यह भी मांग की है कि डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने में कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाना चाहिए। उन्हें भारत रत्न दिया जाता है तो इससे पूरे देश को खुशी होगी।

ध्यान रहे, भारत रत्न देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह कला, साहित्य, विज्ञान और सार्वजनिक सेवाओं में बेहतरीन काम करने वालों को दिया जाता रहा है। इस सम्मान में शर्त यह है कि संबंधित व्यक्ति ने अपने काम में क्षेत्र, जाति, व्यवसाय या लिंग के आधार पर किसी तरह का भेदभाव न किया हो।