न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
देश के सभी नेशनल हाइवे पर बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनकी संख्या और उपलब्धता इतनी होगी कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को कोई दिक्कत न हो।
सबसे पहले दिल्ली से जयपुर और दिल्ली से आगरा के बीच ये चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यह काम इसी साल पूरा हो जाएगा।
पिछले दिनों गुड़गांव में देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन शुरु हुआ। इसमें 96 चार्जिंग पॉइंट हैं।
अब ऐसे ही दस चार्जिंग स्टेशन 280 किमी लंबे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनाए जाएंगे। इसी तरह दिल्ली-आगरा हाइवे पर ऐसे आठ चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इन दोनों हाइवे पर कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन सौर ऊर्जा का होगा।
Comments are closed for this post.