न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
कैब कंपनी ओला ने अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए सीमेंस के साथ अनुबंध किया है। पिछले महीने ही ओला ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य में अपना पहला प्लांट लगाने के लिए 2400 करोड़ की डील की है। ओला का दावा है कि प्लांट पूरी तरह शुरू होने पर लगभग दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उसके मुताबिक यह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा। इसकी सालाना 20 लाख स्कूटर बनाने की क्षमता होगी। यह भारत के अलावा यूरोप, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिकी देशों, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख बाजारों के लिए काम करेगा।
कंपनी ने दावा किया है कि इस प्लांट में लगभग पांच हजार रोबोट अलग-अलग तरह के काम करेंगे। फैक्ट्री पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करेगी, जिससे मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के हर पहलू की बेहतर निगरानी हो सकेगी। फैक्ट्री में कच्चे माल को ढोने, स्टोर करने और स्कूटर ट्रक में लोड करने तक का काम पूरी तरह ऑटोमैटिक होगा।
Comments are closed for this post.