न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की गिनती बढ़ती जा रही है। इस मामले में महामारी की दूसरी लहर ज्यादा जानलेवा साबित हुई है। हालात को देखते हुए कुछ बड़ी कंपनियों ने इस मामले में अपने कर्मचारियों को राहत देने की कई योजनाएं घोषित की हैं।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने कहा है कि कोरोना से अपने किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर वह उसके परिवार को उसके रिटायरमेंट तक पूरी सैलरी देती रहेगी। इस वेतन की राशि संबंधित कर्मचारी के अंतिम वेतन के बराबर होगी। कंपनी के मुताबिक उसके बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल और आवास सुविधाएं भी उसके रिटायरमेंट तक उसके परिवार को मिलती रहेंगी। इतना ही नहीं, कंपनी के किसी भी फ्रंटलाइन वर्कर की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उसके बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी।

इससे पहले ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी कहा था कि अगर उसके किसी कर्मचारी की कोरोना से मौत होती है तो वह उसके आश्रितों को पांच साल तक के वेतन की दोगुनी राशि एक ही बार में दे देगी। साथ ही उस कर्मचारी के बच्चों की पढ़ाई के लिए बारहवीं क्लास तक हर साल हर बच्चे को दो लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी।