न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क

सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए वित्तीय निविदा मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे लगता है कि इसे बेचने की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी हो जाएगी। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में एयर इंडिया की बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किए थे। घाटे में चल रही एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा समूह सहित कई कंपनियों ने प्रारंभिक निविदा जमा की थी।

आरंभिक निविदा का आकलन करने के बाद योग्य खरीदारों को एयर इंडिया के वर्चुअल डेटा रूम का एक्सेस दे दिया गया है। इसके जरिए खरीदार अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। अब बिक्री की प्रक्रिया वित्तीय निविदा के स्तर पर पहुंच गई है। इस प्रक्रिया के सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। एयर इंडिया को खरीदने के लिए मुख्य मुकाबला टाटा समूह और स्पाइस जेट के बीच माना जा रहा है। इनके अलावा एयर इंडिया के कर्मचारियों का आवेदन खारिज हो गया है।

इस दौड़ में टाटा समूह और स्पाइसजेट के अलावा न्यूयॉर्क के इटरप्स इंक के ज्वाइंट वेंचर, एयर इंडिया के 209 पूर्व कर्मचारियों के समूह, एस्सार ग्रुप, पवन रुइया की कंपनी डनलप और फाल्कन टायर्स ने भी रूचि पत्र जमा किया था। पिछले महीने नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि वित्तीय निविदा के चयन की प्रक्रिया 64 दिन में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद जून में संभावित खरीदार की घोषणा कर दी जाएगी।