न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
देश में नए स्टॉक एक्सचेंज खोलने की तैयारी हो रही है। इसके लिए सैबी नियमों का ड्राफ्ट जारी किया है जिस पर आगामी 5 फरवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। नए एक्सचेंज खुलने से कंपटीशन बढ़ेगा। इसका फायदा आखिरकार निवेशकों को कम चार्ज के रूप में मिल सकता है।
सैबी ने कहा है कि समय के साथ भारतीय सिक्योरिटी मार्केट काफी बढ़ गया है। यह एक दिन में 73 हजार करोड़ रुपए के शेयरों के लेनदेन तक पहुंच चुका है। इस मामले में टेक्नोलॉजी की दिक्कतों के मद्देनजर सैबी ने नए एक्सचेंज खोलने की योजना बनाई है। समझा जाता है कि सोलह साल पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी इन्हीं हालात में शुरू हुआ था।
आम निवेशकों के लिए इसमें फायदे की बात केवल यह है कि नए एक्सचेंज आने से प्रतियोगिता बढ़ेगी, जिससे ट्रेडिंग खर्च भी कम हो जाएगा। संभव है कि इससे और ज्यादा लोग लते अधिक से अधिक लोग इक्विटी मार्केट में निवेश कर शेयर बाजार में निवेश के लिए आकर्षित हों। इससे मेंबरशिप और ब्रोकरों के लिए क्लीयरिंग फीस भी कम होने की उम्मीद बनेगी।
Comments are closed for this post.