न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
बिहार में भाजपा और जदयू के बीच मंत्रि पदों के बंटवारे को लेकर आखिरकार सहमति बन गई और लंबे इंतजार के बाद राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। दोनों पार्टियों के इस मामले में सहमत होने में 85 दिन लगे। इस मंगलवार को हुए विस्तार में सत्रह नए मंत्री बनाए गए हैं। इनमें भाजपा के शाहनवाज हुसैन भी शामिल हैं।
राजनिवास में हुए इस समारोह में भाजपा की ओर से नौ और जदयू के आठ नए मंत्रियों ने शपथ ली। इससे पहले तक नीतीश कुमार की सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा तेरह मंत्री थे। इनमें चार जदयू से और सात भाजपा से थे जबकि हम और वीआईपी के खाते से एक-एक मंत्री था।
बहरहाल, इस विस्तार में सबसे पहले शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली। भाजपा ने कुछ ही दिन पहले उन्हें बिहार की राजनीति में भेजने का फैसला किया था। पहले उन्हें राज्य विधान परिषद का सदस्य बनवाया गया और अब वे मंत्री हैं। उन्हें नीतीश सरकार में उद्योग विभाग दिया गया है।
शाहनवाज इससे पहले केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे थे। मंगलवार को पटना राजभवन में उन्होंने उर्दू में शपथ ली। जाहिर है कि वे नीतीश सरकार का मुस्लिम चेहरा बनेंगे। लेकिन शायद बात यहीं तक सीमित नहीं रहने वाली। जदयू के साथ चल रही राजनीतिक होड़ में वे राज्य में भाजपा का नेतृत्व भी संभाल सकते हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बिहार से हटा कर केंद्र की राजनीति में ले गई है और साथ ही उसने बिहार के अपने कई दिग्गज नेताओं को अनदेखा कर शाहनवाज को तरजीह दी है।
यह भी दिलचस्प है कि जिस भाजपा ने बिहार के ताजा विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था उसने शाहनवाज को दिल्ली से पटना शिफ्ट किया है। क्या वे केवल मंत्री बनने के लिए बिहार की राजनीति में भेजे गए हैं? ऐसा इसलिए नहीं लगता कि भाजपा की तरफ से राज्य में जो दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं उनका राजनीतिक कद शाहनवाज के सामने कुछ भी नहीं है।
बहरहाल, शाहनवाज को उद्योग और जदयू के संजय झा को जल संसाधन विभाग दिए गए हैं। इनके अलावा जिन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई उनमें भाजपा से प्रमोद कुमार, सम्राट चौधरी, नीरज बबलू, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, नारायण प्रसाद, आलोक रंजन झा और जनक राम शामिल थे। इसी तरह जदयू की तरफ से श्रवण कुमार, मदन सहनी, लेसी सिंह, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज और जमा खान ने शपथ ली।
Comments are closed for this post.