न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क 
पिछले नवंबर में भारती एयरटेल के नए ग्राहकों की संख्या जियो के मुकाबले ज्यादा रही। यह लगातार चौथा महीना था जब ऐसा हुआ। इस महीने वोडा-आइडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या और कम हो गई।

ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक एयरटेल को नवंबर में सबसे ज्यादा 43.7 लाख नए ग्राहक हासिल हुए। इन्हें मिला कर कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 33.4 करोड़ हो गई है। रिलायंस जियो को इस महीने 19.3 लाख नए ग्राहक मिले और उसके कुल ग्राहक 40.8 करोड़ हो गए। दूसरी तरफ वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक नवंबर में 28.9 लाख कम हो गए। अब उसके 28.9 करोड़ ग्राहक रह गए हैं।

नए ग्राहक जुटाने में आगे रहने के बपावजूद एयरटेल की बाजार में हिस्सेदारी 28.9 प्रतिशत रही जबकि जियो की सबसे ज्यादा 35.34 फीसदी थी। वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी घट कर 25.10 प्रतिशत पर आ गई। बीएसएनएल और एमटीएनएल की हिस्सेदारी 10.3 और 0.3 प्रतिशत रह गई।

मोबाइल नेटवर्क के बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी के बावजूद, रिलायंस जियो का एक्टिव यूजर बेस एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से कम था। जियो का एक्टिव यूजर बेस 79.55 प्रतिशत था, जबकि एयरटेल का 89.01 प्रतिशत और वोडाफोन-आइडिया का 96.63 फीसदी था।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में टेलीकॉम कंपनियों के कुल ग्राहक नवंबर के अंत में 115.5 करोड़ हो गए। इनमें से 63.04 करोड़ शहरी क्षेत्रों में और 52.48 करोड़ ग्रामीण इलाकों में थे। इस महीने 68.1 लाख ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया। इन आवेदनों की गिनती नवंबर के अंत में 53.6 करोड़ को पार कर गई।