न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
दुनिया की जानीमानी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत के तीन शहरों में अपने शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। टेस्ला ने पिछली जनवरी में एक लोकल कंपनी गठित की है, जिसके जरिए वह जून तक मॉडल3 सेडान मंगा कर बेचना शुरू कर सकती है।
खबरों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला अपने शोरूम और सर्विस सेंटर के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 20,000 से 30,000 वर्ग फुट तक का कमर्शियल स्पेस तलाश रही है। पिछले अक्टूबर में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीटर किया था कि उनकी कंपनी 2021 में भारत आएगी।
कंपनी ने शोरूम के लिए जगह ढूंढने का काम ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट सीबीआरई ग्रुप को दिया है। जगह तलाशने में सीबीआरई ऐसी जगहों पर ध्यान दे रही है जहां रईस ग्राहकों को पहुंचने में आसानी हो। मेट्रो शहरों में लग्जरी कारों के कुछ शोरूम 8,000-10,000 वर्ग फुट एरिया में फैले हैं, लेकिन ज्यादातर शोरूम छोटे हैं। दिल्ली और मुंबई में महंगी प्रॉपर्टी की बहुत कमी है और ये प्रॉपर्टी के लिहाज से दुनिया के महंगे शहरों में गिने जाते हैं।
दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग सुविधा बहुत कम है। इसके अलावा यहां आयातित कारों पर भारी टैक्स लगता है जिसके कारण यहां ऐसी गाड़ियों की बिक्री बेहद कम है। पिछले साल देश में कुल 24 लाख गाड़ियां बिकीं जिनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल सिर्फ 5,000 थीं जबकि चीन में 12.5 लाख बिजली की गाड़ियां बिकीं।
Comments are closed for this post.