रिलायंस जियो ने वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल के खिलाफ ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि ये दोनों कंपनियां किसान आंदोलन का फायदा उठा कर जियो के खिलाफ अभियान चला रही हैं।
शिकायत में जियो ने कहा कि किसान आंदोलन से उपजे आक्रोश का फायदा उठाने के लिए ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां झूठे प्रचार का सहारा ले रही हैं। ट्राई को लिखी चिट्ठी में जियो ने कहा कि ये कंपनियां ग्राहकों को लालच देकर रिलायंस जियो से अलग कराने की कोशिश कर रही हैं। उसके मुताबिक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अभियान के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। जियो के ग्राहकों को कहा जा रहा है कि वे अपने नंबर एयरटेल और वोडाफोन पर ले जाएं। जियो ने सबूत के तौर पर कुछ फोटो और वीडियो भी शिकायत के साथ भेजे हैं।
Comments are closed for this post.