न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
देश में पहली बार साप्ताहिक तौर पर वेतन देने की शुरूआत जानी मानी बीटूबी कंपनी ईमार्ट करने जा रही है। इस कंपनी ने पिछले हफ्ते अपनी साप्ताहिक वेतन नीति की घोषणा की। कंपनी के सभी कर्मचारियों को अब हर हफ्ते के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से उसके कर्मचारियों को आर्थिक बोझ से उबरने में मदद मिलेगी और उनके कामकाज में बोहतरी आएगी। सोशल मीडिया पर कंपनी ने कहा है कि कामकाज की एक लचीली संस्कृति बनाने और कर्मचारियों के वित्तीय हितों का ख्याल रखने के उद्देश्य से वेतन के साप्ताहिक भुगतान का तरीका अपनाने वाला वह पहला भारतीय संगठन बन गया है।
वेतन के साप्ताहिक भुगतान का तरीका कुछ देशों में बहुत पहले से चल रहा है। इनमें अमेरिका और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। इंडिया मार्ट का मानना है कि साप्ताहिक वेतन भुगतान से कर्मचारियों और नियोक्ता दोनों को फायदे होंगे। इस कंपनी ने दिसंबर 2021 की तिमाही में कुल शुद्ध लाभ में 12.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.2 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 80.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। रेगुलेटर को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में उसका राजस्व 8.3 प्रतिशत बढ़ कर 188.1 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 173.6 करोड़ था।
Comments are closed for this post.