न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि 2025 तक यमुना की सफाई पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के लिए उनकी सरकार ने छह एक्शन प्वाइंट तय किए हैं और मैं निजी तौर पर इस काम की निगरानी कर रहा हूं।
केजरीवाल ने कहा कि यमुना को इतना गंदा होने में सत्तर साल लगे हैं। दो दिन में इसकी सफाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा के पिछले चुनावों में वादा किया था कि अगले चुनावों तक यमुना को साफ कर दिया जाएगा। अब हमने इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम युद्धस्तर पर सीवर ट्रीटमेंट पर काम कर रहे हैं। नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं। मौजूदा प्लांटों की क्षमता बढ़ाई जा रही है और पुराने प्लांटों की तकनीक बदली जा रही है। चौथा बिंदु उन्होंने बताया कि झुग्गी झोपड़ियों से निकलने वाला कचरा जो नदी में जाता है, उसे अब सीवर में मिला दिया जाएगा। पांचवां, कुछ इलाकों में लोगों ने सीवर कनेक्शन नहीं लिया है। ऐसे क्षेत्रों में मामूली शुल्क पर सीवर कनेक्शन देने का फैसला किया गया है। छठा बिंदु है गाद निकालने का काम।
उनका कहना था कि औद्योगिक कचरे को भी ट्रीटमेंट प्लांटों में भेजा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि हर बिंदु को निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। यह पहले ही तय किया गया है कि एक महीने में क्या काम होगा, दो महीने में कितना और अगले चार महीने में कितना।
Comments are closed for this post.