न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
अमेरिका ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के 12 सदस्य देशों को युद्ध सामग्री की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
अमेरिका की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) की ओर से जारी बयान के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने नाटो सपोर्ट एंड प्रोक्योरमेंट एजेंसी ऑफ प्रिसिजन गाइडेड मुनिशन को 220.7 लाख डॉलर की अनुमानित लागत वाली युद्ध सामग्री की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
बयान में कहा गया है कि ये युद्ध सामग्रियां बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फिनलैंड, यूनान, हंगरी, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्पेन और ब्रिटेन के सशस्त्र बलों को दिये जायेंगे।
Comments are closed for this post.