चेन्नई पुलिस ने मद्रास और कोलकाता हाईकोर्ट में जज रह चुके पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने और उनकी पत्नियों को धमकाने के आरोप हैं।
मद्रास हाईकोर्ट के एक वकील ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में इस बारे में शिकायत की थी। फिर वहीं के कुछ वरिष्ठ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे को पत्र लिख कर पूर्व जस्टिस कर्णन के विवादित बयान के बारे में बताया था। इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें पूर्व जस्टिस कर्णन कहते दिख रहे थे कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज कोर्ट की महिला कर्मचारियों और महिला जजों का यौन शोषण करते हैं। वकीलों ने अपने पत्र में जस्टिस बोबडे से पूर्व जस्टिस कर्णन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
मद्रास हाईकोर्ट ने इस मंगलवार तमिलनाडु के डीजीपी और चेन्नई पुलिस कमिश्नर को इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया था। हाईकोर्ट में तमिलनाडु बार काउंसिल की ओर से जस्टिस कर्णन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। अदालती आदेश के अगले ही दिन पूर्व जस्टिस कर्णन गिरफ्तार कर लिए गए।
Comments are closed for this post.