न्यूज़गेट प्रैस नेटवर्क
सुशील कुमार सिंह
आम आदमी पार्टी अगले साल होने जा रहे कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को अपने लिए बेहद महत्वपूर्ण मान रही है। पंजाब के अलावा यह पार्टी उत्तराखंड, गोवा, उत्तर प्रदेश और फिर गुजरात के चुनावों में भी उतरने वाली है। पार्टी नेताओं ने इन राज्यों के दौरे तेज कर दिए हैं और हर जगह वे मुफ्त सुविधाएं देने और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का वादा कर रहे हैं। इसमें अब रोजगार और बेरोजगारी भत्ता भी जुड़ गए हैं।
इस मंगलवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में रोजगार से संबंधित कई लुभावने वादे किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के हर परिवार में एक युवा को रोजगार देने की व्यवस्था करेगी और जब तक नौकरी नहीं दे पाएगी तब तक उन्हें तीन हजार रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की सरकार स्थानीय लोगों के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण दिलवाएगी। तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात उनकी पार्टी पहले ही कह चुकी है।
केजरीवाल का कहना था कि गोवा में सरकारी नौकरियों के लिए रिश्वत या सिफारिश के चलन को हम खत्म करेंगे। यहां के सभी युवाओं का यहां की सरकारी नौकरियों पर हक होगा। उनके मुताबिक गोवा में लोग इस बात से डर रहे हैं कि खनन की नीलामी के बाद उसमें राज्य के बाहर के लोगों को नौकरियां केजरीवाल ने कहा कि हम खनन के क्षेत्र में भी 80 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करवाएंगे। इसी तरह पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को भी उनकी दशा सुधरने तक पांच हजार रुपए महीने भत्ता दिया जाएगा।
इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में थे जहां हल्द्वानी में उन्होंने रोड-शो किया और मुफ्त बिजली के अलावा युवाओं को 5000 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो छह महीने के भीतर एक लाख नौकरियां दी जाएंगी।
कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या में रोड-शो करके अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की। सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली देने और 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की। इसी तरह किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है उसे माफ कर दिया जाएगा। राज्य में ऐसे उपभोक्ता 38 लाख से ऊपर हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में जिन लोगों को सरकार ने महंगे बिजली के बिल भेज रखे हैं और जो उसका भुगतान नहीं कर पा रहे, सरकार उन्हें अपराधी मान रही है। हम उनके बिल माफ कर देंगे। जब सिसोदिया से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो सिसोदिया ने कहा कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी और समय आने पर मुख्य़मंत्री का फैसला किया जाएगा।
Comments are closed for this post.